Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
Mann सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, महिला रजिस्ट्री क्लर्क को किया Suspend पंजाब में पैर पसार रही गंभीर बीमारी, 5 साल तक के बच्चों का ऐसे करें बचाव लुधियाना: गवर्नर गुलाब चंद कटारिया द्वारा रविवार को लुधियाना पहुंचकर बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बन... पंजाब के डेयरी मालिकों पर बढ़ सकती है सख्ती, बड़े Project के बीच लटकी तलवार, पढ़ें पूरी खबर विक्की शर्मा की मौ'त मामले में नया मोड़, वीडियो में हुआ सनसनीखेज खुलासा पंजाब-हिमाचल में भारी बारिश से सब्जियों की कीमतों में लगी आग, तीन गुना बढ़े दाम पंजाब के 31 लाख परिवारों को बड़ा झटका, माझा और दोआबा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन के करीब घायल रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लाखों-करोड़ों का चूना, नटवर लाल ने यूं ठगे लोग जालंधर की पॉश कॉलोनियों में सड़कें गायब, देखें मुंह बोलती तस्वीरें

आग लगा देंगे… वॉर्निंग के बाद भी कर्नाटक में रिलीज होगी कमल हासन की ‘ठग लाइफ’, एक्टर ने कहा- मैं माफी नहीं मांगूंगा

1

सुपरस्टार कमल हासन साउथ की फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी अपनी कमाल की पहचान बना चुके हैं. फिलहाल एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ को लेकर लोगों के बीच चर्चा में हैं. उनकी ये फिल्म 5 जून को रिलीज होने वाली है, लेकिन रिलीज से पहले ही कमल हासन अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. अब ये विवाद यहां तक बढ़ गया है कि लोग उनकी फिल्म को कर्नाटक में बैन करने की मांग कर रहे हैं. कई लोगों ने तो थिएटर में आग लगाने की धमकी तक दी है.

कमल हासन ने अपनी अपकमिंग फिल्म Thug Life के प्रमोशन के दौरान कन्नड़ भाषा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है. इस बयान के सामने आने बाद से काफी सारे लोगों ने इसे कन्नड़ भाषा का अपमान बताया है. इसके साथ ही वो एक्टर की फिल्म के विरोध में जुट गए हैं. इस मामले में कहा गया था कि अगर एक्टर माफी मांग लेते हैं, तो बैन नहीं लगाया जाएगा. लेकिन, एक्टर ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है.

आग लगाने की दी धमकी

कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) के अध्यक्ष नारायण गौड़ा ने इस मामले में 30 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. जिसमें उन्होंने वॉर्निंग देते हुए कहा है, “अगर कोई थिएटर कमल हासन स्टारर फिल्म ठग लाइफ रिलीज करेगा, तो उसमें आग लगा देंगे.” लेकिन, वॉर्निंग के बाद भी कुछ थिएटर एक्टर की फिल्म को रिलीज करने वाले हैं. मणिरत्नम की डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ‘ठग लाइफ’ तमिल, हिंदी, मलयालम और तेलुगु में रिलीज होगी. इस फिल्म का कोई कन्नड़ वर्जन नहीं है.

माफी मांगने से इनकार

माफी मांगने को लेकर एक्टर ने हाल ही में बात की थी, जिससे उन्होंने साफ इनकार किया था. कमल हासन ने कहा, धमकी मुझे पहले भी दी गई है. अगर मैं गलत हूं तो माफी मांगूंगा. अगर मैं गलत नहीं हूं तो मैं माफी नहीं मांगूंगा. हालांकि, फिल्म को एक्टर ने ही प्रोड्यूस किया है, तो वो कर्नाटक में होने वाले नुकसान को झेलने के लिए तैयार हैं. कमल हासन के अलावा इस फिल्म में सिम्बु, तृषा, अशोक सेल्वन, ऐश्वर्या लक्ष्मी और अभिरामी बोस नजर आने वाले हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.