Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के बीच तगड़ी जंग, किसका साथ देंगी कियारा आडवाणी? जसप्रीत बुमराह की पांच नाकामी पड़ी टीम इंडिया को भारी, इंग्लैंड में हो गया भारी नुकसान फिलिस्तीन को कौन-कौन से मुल्क मानते हैं एक आजाद देश? देखिए पूरी लिस्ट India-UK ट्रेड डील के बाद बाजार में भारी गिरावट, 2 दिन में 1100 अंक टूटा सेंसेक्स फोन और लैपटॉप ही नहीं, Smart TV भी हो सकता है हैक! ऐसे पहचानें और करें बचाव सावन में पहननें जा रहें हैं रुद्राक्ष…जानें,इसे कैसे पहनें, कब पहनें और क्या हैं इसे पहनने के नियम? दिनभर की टेंशन में खुद को ना भूलें, ये सेल्फ केयर हैक्स आएंगे काम तेजस्वी को 4 बार मारने की कोशिश हुई, हम जानते हैं कौन कर रहा है..राबड़ी देवी का बड़ा आरोप मुरादाबाद: चोरी करने घर में घुसे थे पति-पत्नी, रस्सी से बांधकर भीड़ ने पीटा; जेवर-कैश बरामद शादी के एक महीने बाद ससुराल में दामाद का तांडव, दो एंबुलेंस में 20 लोगों को लेकर पहुंचा, गांववालों प...

मैरिज ब्यूरो चलाने वाली ने पति से करवा दी शादी, 11 महीने लड़की के साथ रहा, उसी के पैसों से खरीदी कार

2

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अमेरी की एक महिला चित्रा चौधरी, जो मैरिज ब्यूरो चलाती थी, उसने अपने ही पति संजय चौधरी की प्रोफाइल युवती को भेज दी और उसकी शादी भी उसी से करा दी। युवती दमयंती चौधरी, जो कि जांजगीर-चांपा की रहने वाली है, जुलाई 2024 में शादी के लिए मैरिज ब्यूरो से जुड़ी थी। शुरुआत में कई प्रोफाइल भेजे गए। लेकिन जब कोई पसंद नहीं आया, तो चित्रा ने अपने पति का ही प्रोफाइल भेज दिया। उनकी शादी गिरौधपुरी धाम में कराई गई, जिसके बाद संजय युवती को हरियाणा लेकर गया और 11 महीने साथ रहा। बाद में दोनों बिलासपुर में किराए के मकान में शिफ्ट हो गए

इस दौरान संजय ने बीमारी, जरूरत और इमरजेंसी का बहाना बनाकर युवती से 7 लाख रुपए वसूले और उसकी रकम से एक कार भी खरीदी। फिर एक दिन संजय अचानक गायब हो गया। तब जाकर दमयंती को पता चला कि जिससे उसकी शादी हुई है, वो पहले से शादीशुदा है और चित्रा ही उसकी पहली पत्नी है।

युवती की शिकायत पर चित्रा और संजय दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार चित्रा और संजय की लव मैरिज हुई थी और उनका एक बेटा भी है। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.