देश में एक बार फिर कोरोना की दस्तक ने चिंता बढ़ा दी है. पिछले कुछ हफ्तों से संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. देशभर में सक्रिय मरीजों की संख्या 3300 के पार पहुंच गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट JN.1 के फैलने से स्थिति फिर गंभीर हो सकती है. कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अलर्ट मोड में आ गई है. देश में 8 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के मरीजों की संख्या 100 से अधिक पहुंच गई है. इनमें कुछ राज्यों में मौत भी दर्ज की गई है.
पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मौतें हुईं. एक दिन पहले सात मौतें हुई थीं. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक और केरल में एक-एक मौत हुई. 1 जनवरी, 2025 से भारत में कोविड-19 से संबंधित 26 मौतें हुई हैं. देशभर में 1435 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी भी मिल गई है. लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़े चिंता पैदा कर रहे हैं. यही वजह है कि कई राज्यों में कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. साथ-साथ कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल के पालन का भी निर्देश दिया गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.