Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...

‘दूसरी दुनिया में जा रहा हूं…’ कागज पर लिख गया अपने मौत की पहेली, पुलिस भी परेशान

1

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक आर्टिस्ट ने संदिग्ध परिस्थिति में सुसाइड कर लिया है. आर्टिस्ट ने सुसाइड नोट के रूप में कागज पर अपने मौत की पहेली लिख डाली है. अब इस पहेली में ना केवल इस आर्टिस्ट के परिजन, बल्कि पुलिस भी उलझ कर रह गई है. दो दिन बाद भी इस पहेली को नहीं सुलझाया जा सका है. हालांकि आर्टिस्ट के परिजनो ने पुलिस के सामने एक आशंका जाहिर की है. बताया है कि उसकी कंपनी में छंटनी शुरू होने वाली थी. इसलिए वह काफी परेशान था. फिलहाल पुलिस ने अपनी जांच में इस आशंका को भी शामिल कर लिया है.

मामला कानपुर के विजय नगर का है. पुलिस के मुताबिक यह रहने वाला 24 वर्षीय अभिषेक गुप्ता पेंटिंग करता था. उसने छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट में स्नातक किया और वहीं पर आर्ट गैलरी में अपनी कृतियां लगाईं. इन्हीं कृतियों को देखने के बाद चौबेपुर स्थित लोहिया ग्रुप एंड कंपनी ने उसे नौकरी दी थी. परिजनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अब तक तो सब ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों से अभिषेक बहुत तनाव में था. उससे कई बार इस संबंध में पूछा भी किया, लेकिन उसने तनाव की वजह नहीं बताई और सुसाइड कर लिया है.

क्या लिखा सुसाइड नोट में?

आर्टिस्ट अभिषेक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘मुझे माफ कर देना, सारी गलती मेरी है. मेरा परिवार निर्दोष है, प्लीज उहें कुछ भी ना करें. शायद इस दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो मुझे समझ सके. मैं बस इतना चाहता हूं कि मेरी गलतियों की सजा मेरे परिवार को न दी जाए. ये मेरी ये आखिरी इच्छा है. प्लीज इसे पूरी कर दो. अब मैं अपनी कल्पना की दुनिया में वापस जा रहा हूं. जहां से वापसी नहीं होती.’

फंदे पर लटका मिला शव

परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की रात में घर के सभी लोगों ने एक साथ खाना खाया और सभी सोने के लिए चले गए. शनिवार की सुबह जब काफी देर तक अभिषेक कमरे से बाहर नहीं आया तो उसकी मां जगाने के गई. वहां अंदर का नजारा देखकर उसके होश ही उड़ गए. अभिषेक का शव फंदे से लटका हुआ था. आनन फानन में मामले की जानकारी काकादेव थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.