Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
फरिश्ता बना मुस्लिम दोस्त, ऊंट से भेजा हिंदुस्तान… विष्णु गेहानी की जुबानी, जिन्होंने झेला 1947 के ब... ये देश है वीर जवानों का…नौका तिरंगा यात्रा में CM मोहन यादव के देशभक्ति के सुर, प्रदेशवासियों को दी ... एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी, यहां चेक करें पूरा टाइम टेबल चीता ‘ज्वाला’ की गजब की चाल, कूनो का जंगल छोड़ पहुंची रणथंभौर; तय किया 100KM का सफर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे डायल 112 का फ्लैग ऑफ, भोपाल में होगा कार्यक्रम ग्लोबल ब्रांड्स के प्रतिनिधियों से निवेश संवाद, कल मेड इन एमपी की रूप रेखा करेंगे CM मोहन यादव भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव, मचा हड़कंप नशे के अवैध धंधे में लगे लोगों के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा…CM मोहन यादव ने दिलाई शपथ राजगढ़: 11वीं की स्मार्ट क्लास में चल रही थी अश्लील फिल्म, वीडियो वायरल हुआ तो प्रिंसिपल बोले- ये तो... रजनीकांत की ‘कुली’ देखने का है प्लान? पहले पढ़ लें रिव्यू, कहीं पछताना न पड़ जाए

10 रुपए की सिगरेट नहीं देने पर दुकान पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, अब पुलिस कस्टडी में लंगड़ाता दिखा आरोपी

7

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हाल ही में 10 रुपए की सिगरेट के लिए एक शख्स ने खूब बवाल मचाया था. उसने सिगरेट उधार न देने पर दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम आदित्य भदौरिया है. पुलिस आदित्य को पकड़ने के बाद उसे घटनास्थल पर लेकर गई और वहां सीन को फिर से रिक्रिएट कर उसका जुलूस निकाला. पुलिस इस घटना में शामिल बाकी आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

इस घटना को ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में 16 मई की रात को अंजाम दिया गया था. यहां आरोपी आदित्य ने गोलियां चलाकर दहशत फैलाई थी. दरअसल, महाराजपुर थाना क्षेत्र के शनिचर रोड स्थित देवनारायण बाजार में सुरजीत मावई की किराना की दुकान है. जहां 16 मई की शाम आदित्य भदौरिया बाइक से आया और दुकानदार से सिगरेट मांगी थी. लेकिन दुकानदार ने उसे पहला उधार चुकाने की बात कहकर सिगरेट देने से मना कर दिया था.

दुकान पर की 15 राउंड फायरिंग

दुकानदार सुरजीत ने छोटू भदौरिया से 250 रुपए की पुरानी उधारी का हवाला देकर नगद रुपए देने के लिए कहा, जिस पर आरोपी ने पैसे बाद में देने की बात कही. लेकिन दुकानदार सुरजीत ने उधार सिगरेट देने से साफ मना कर दिया. आखिर में आरोपी नाराज होकर चला गया. इसके बाद उसी रात करीब 11 बजे छोटू भदौरिया, आदित्य भदौरिया और अमन बाइक पर सवार होकर फिर से सुरजीत की दुकान पर पहुंचे और गाली गलौज कर फायरिंग कर दी. उन्होंने करीब 15 गोलियां चलाईं.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

इसके बाद उन सभी ने दुकान में तोड़फोड़ की और भाग गए. दुकानदार ने इस घटना में किसी तरह अपनी जान बचाई. फरियादी दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश और अन्य धारा में मामला दर्ज किया था. ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. मामले में छोटू भदौरिया और अमन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं अब पुलिस ने मुख्य आरोपी आदित्य भदौरिया को भी गिरफ्तार कर लिया और सीन रिक्रिएट किया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.