गुरदासपुर: दीनानगर पुलिस ने पशुओं के साथ क्रूरता करने के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ट्रक से 9 गायें और 2 बछड़ों को बुरी हालत में बरामद किया है। ये सभी जानवर ट्रक में बेहद अमानवीय तरीके से भरे हुए थे। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनमें से चार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक आरोपी फरार हो गया है।
इस संबंधी सहायक सब इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने जानकारी दी कि वह पुलिस पार्टी के साथ गांव झंडेचक में मौजूद थे, तभी एक मुखबिर ने सूचना दी कि गांव लोहगढ़ में एक ट्रक (नंबर JK-18C-2453) में कुछ लोग गायों को भर रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सत्ता मसीह के घर पर छापा मारा। मौके पर ट्रक खड़ा मिला, जिस पर प्लास्टिक की तरपाल डली हुई थी। जब पुलिस ने ट्रक की जांच की, तो उसमें क्षमता से अधिक गायें और बछड़े बंधे मिले, जो बहुत ही बुरी हालत में थे।
पुलिस ने सभी जानवरों को ट्रक से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद आरोपी सत्ता मसीह, उसकी पत्नी संतोश कुमारी, बेटा आशीश, मुख्तियार मसीह और रोशनदीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इनमें से सत्ता मसीह की पत्नी संतोश कुमारी सहित अशीश पुत्र सत्ता मसीह निवासी लोहगढ,मुखतियार मसीह पुत्र सैफ अली निवासी मूखल पुलिस स्टेशन हीरानगर तथा रोशनदीन पुत्र साहिबदीन निवासी हीरानगर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी सत्ता मसीह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.