‘चाहे प्राण क्यों न निकल जाए, मैं बांग्लादेश…’ धीरेंद्र शास्त्री ने पड़ोसी देश को लेकर किया बड़ा ऐलान
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में पड़ोसी देश बांग्लादेश को लेकर बड़ा ऐलान किया है. साथ ही देश भर में बकरीद (ईद उल अजहा) पर कुर्बानी ओर लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिसंबर में हम बांग्लादेश जाएंगे. लोगों ने मना किया कि बांग्लादेश मत जाओ, लेकिन वहां रह रहे हिंदुओं की रक्षा के लिए हमारे प्राण भी चले जाएं, तब भी हम बांग्लादेश जाएंगे.
धीरेन्द्र शास्त्री ने बकरीद पर कुर्बानी को लेकर कहा कि जीव हिंसा किसी भी संप्रदाय, संस्कृति या मजहब में है, तो वह निंदनीय है. उन्होंने कहा, ‘हम बकरीद के पक्ष में नहीं है. किसी को अगर हम जीवित नहीं कर सकते हैं, तो हमें किसी को मारने का अधिकार भी नहीं है. इसके सब्सीट्यूशन हैं. उस वक्त कोई ऐसी व्यवस्था स्थिति रही होगी तो बकरे की कुर्बानी दी गई होगी. हम बलि प्रथा के पक्ष में भी नहीं हैं. हमारे सनातन धर्म में भी कई जगहों पर बलि प्रथा है. हम इस बात को एक्सेप्ट कर रहे हैं, लेकिन अब समय बदल गया है. इसलिए हमें लगता है कि जीव हिंसा को रोकना चाहिए.’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.