Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...

जून के महीने में हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फबारी, कई जिलों में बारिश; जाने अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

1

देश के मैदानी इलाकों में जहां बारिश हो रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश में जून के महीने में बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मैदानी क्षेत्रों में शनिवार रात हुई बरसात के बाद आज मैसम साफ है. राज्य के मनाली में रुक-रुककर बरसात देखने को मिल रही है. मनाली की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फ गिरी है. अब पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं.

हिमाचल प्रदेश की ऊंची पहाड़ी चोटियों पर बर्फबारी की वजह से लाहौल-स्पिती के केलंग, कुकुमसेरी और ताबो जैसे ऊंचाई वाले इलाकों का तापमान गिरा है. केलंग में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जोकि प्रदेश में सबसे कम है. कुकुमसेरी में तापमान 5.7 और ताबो में 6.6 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. राज्य की राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान की बात करें तो 13.11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मनाली में तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस तक गिरा

मनाली में तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. प्रदेश का एवरेज तापमान समान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया. चंबा में आज सुबह तड़के बरसात देखने को मिली. किन्नौर के आसमान में हल्के बादल रहे. बीते 24 घंटों में चंबा के भरमौर में सबसे ज्यादा बारिश हुई. यहां बीते 24 घंटों में 14 मीमी बारिश हुई. राज्य के अलग-अलग इलाकों में आंधी भी चली. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पांच जून तक येलो अलर्ट जारी किया है.

राज्य में अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

राज्य में अगले पांच दिनों में अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही बिजली चमक सकती है. इस दौरान तेज हवाओं के चलने का अनुमान भी मौसम विभाग ने जताया है. आज और कल राज्य के ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. साथ ही कुछ जगहों पर गरज के बरसात और 30-40 किमी की प्रति घटें की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

वहीं तीन और चार जून को राज्य में बादल अधिक व्यापक रह सकते हैं. बिजली चमकने के साथ ही तेज हवाओं (40 से 50 किमी प्रति घंटा) के साथ बारसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पांच जून के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. छह और सात जून को मौसम सामान्य रहेगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.