केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (1 जून ) को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सूबे की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि 2026 के चुनाव में ममता बनर्जी सरकार को हमेशा के लिए उखाड़ फेंकेंगे. इस दौरान मंत्री ने मोदी सरकार द्वारा पिछले 10 साल में पश्चिम बंगाल सरकार को दिए गए 8,27,000 करोड़ का जिक्र भी किया. ऐसे में एक नजर डालते हैं प्रदेश में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर.
डिवोल्युशन में UPA सरकार ने 1 लाख 34 हजार करोड़ रुपए दिए, जबकि एनडीए सरकार ने 4 गुना बढ़ोतरी के साथ 5 लाख 24 हजार करोड़ रुपए दिए. ग्रांट-इन-ऐड में UPA सरकार ने 75 हजार करोड़ वहीं एनडीए ने 3 लाख रुपए दिए. यानी दोनों सरकार का टोटल करें तो UPA सरकार 2 लाख 9 हजार करोड़, वहीं एनडीए सरकार ने 8 लाख 27 हजार करोड़ यानी चार गुना ज्यादा की बढ़ोतरी की.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.