प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद ‘ऑपरेशन बंगाल’ का उल्लेख करते ही पश्चिम बंगाल की सियासत में हलचल मच गई है. इस बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है, जहां एक ओर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बीजेपी पर बंगाल को आतंकी राज्य की तरह पेश करने का आरोप लगाया है, वहीं बीजेपी इसे जनता तक सच्चाई पहुंचाने की मुहिम बता रही है.
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, बीजेपी हमारे राज्य और हमारे लोगों को आतंकी की नजर से देख रही है. यह अत्यंत निंदनीय है. जब देश की सुरक्षा की बात होती है, तब टीएमसी सेना और ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करती है, लेकिन जब बात बंगाल की होती है, तो बीजेपी सिर्फ बदनामी करती है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.