उज्जैन जिले के बड़नगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई ने एक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा बयान दिया कि वहां बैठे लोगों के होश उड़ गए. वह यह नहीं समझ पाए कि आखिर नेताजी क्या बोल रहे हैं. बाद में हंसी-मजाक के साथ इस मामले को संभालने की कोशिश की गई. बता दें कि बड़नगर तहसील के ग्राम ब्राह्मण बरोदा में शीतला माता मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा और पांच दिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतर सिंह देवड़ा, जिला पंचायत सदस्य रामप्रसाद पंड्या, पूर्व जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई ने कहा कि यह भले ही छोटा सा गांव है, लेकिन यहां धर्म के प्रति आस्था है. जो हम लोग हैं, वह सब चोर लोग हैं. आज भी लोग हमेशा हमारी सेवा में तत्पर रहते हैं, लेकिन जो लोग जनप्रतिनिधि बनते हैं, उन्हें अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.