Local & National News in Hindi

शर्मिष्ठा पनोली केस में अब आमने-सामने बंगाल और असम पुलिस, कौन है नया किरदार वजाहत खान?

6

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली पर असम और बंगाल आमने-सामने है. दरअसल, शर्मिष्ठा पर आरोप लगाने वाले वजाहत खान को हिरासत में लेने के लिए असम पुलिस की एक टीम बंगाल पहुंच रही है. सूत्रों के मुताबिक, एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में 3 अधिकारियों की एक टीम आज (बुधवार) गुवाहाटी से रवाना हुई. कोलकाता पहुंचने के बाद वे वजाहत खान को हिरासत में लेने के लिए कदम उठाएंगे. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि वे इस संबंध में बंगाल सरकार से सहयोग के लिए आवेदन करेंगे.

वजाहत ने पुणे की लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था. उन्होंने गार्डन रीच पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने शर्मिष्ठा को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया.

पानबाजार साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज

शर्मिष्ठा पर आरोप लगाने वाले वजाहत पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का भी आरोप है. उन पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले बयान देने का आरोप है. उन पर असम में एक धार्मिक स्थल पर कब्जा करने को लेकर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है. वजाहत के खिलाफ पानबाजार साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

कल असम के मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि असम पुलिस वजाहत को हिरासत में लेने के लिए बंगाल जाएगी. उन्होंने राज्य से इस संबंध में असम पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया. असम के अलावा बंगाल में भी वजाहत पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है. कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक वजाहत फरार है.

कौन है वजाहत खान?

वजाहत खान कोलकाता स्थित रशीदी फाउंडेशन का सह-संस्थापक है. वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट और वीडियो में वजाहत खान की ऐसी टिप्पणियां दिख रही हैं, जिनके बारे में कई लोगों का मानना ​​है कि वे सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देती हैं और हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाती हैं. वजाहत ने पनोली की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए मैसेज भी पोस्ट किए थे और बाद में इसका जश्न मनाते हुए दिखाई दिया.

गुवाहाटी और दिल्ली समेत कई शहरों में वजाहत के खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई हैं. इन शिकायतों में उन पर हिंदू देवी-देवताओं, त्योहारों और रीति-रिवाजों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. प्रमुख शिकायतकर्ताओं में से एक श्री राम स्वाभिमान परिषद का आरोप है कि वजाहत खान के पोस्ट से धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा मिला है. वजाहत खान के परिवार का दावा है कि वह रविवार से अपने कोलकाता स्थित आवास से लापता हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.