तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा शादी के बंधन में बंध गईं हैं. उन्होंने बीजू जनता दल (बीजेडी) के नेता पिनाकी मिश्रा से शादी की है. सियासत की दुनिया के दोनों दिग्गजों ने जर्मनी में शादी रचाई. बताया जा रहा है कि दो बार की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने 30 मई को शादी की. महुआ के पति पिनाकी मिश्रा ओडिशा के पुरी से सांसद रह चुके हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के संबित पात्रा के हाथों उन्हें शिकस्त मिली थी.
सबसे मुखर सांसदों में से एक महुआ मोइत्रा की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी, जिनसे उन्होंने तलाक ले लिया. महुआ मोइत्रा टीएमसी के टिकट पर दूसरी बार लोकसभा पहुंची हैं. वह पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.