Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सावन में पहननें जा रहें हैं रुद्राक्ष…जानें,इसे कैसे पहनें, कब पहनें और क्या हैं इसे पहनने के नियम? दिनभर की टेंशन में खुद को ना भूलें, ये सेल्फ केयर हैक्स आएंगे काम तेजस्वी को 4 बार मारने की कोशिश हुई, हम जानते हैं कौन कर रहा है..राबड़ी देवी का बड़ा आरोप मुरादाबाद: चोरी करने घर में घुसे थे पति-पत्नी, रस्सी से बांधकर भीड़ ने पीटा; जेवर-कैश बरामद शादी के एक महीने बाद ससुराल में दामाद का तांडव, दो एंबुलेंस में 20 लोगों को लेकर पहुंचा, गांववालों प... इतिहास से लेंगे सबक या दोहराई जाएगी वही कहानी, उपराष्ट्रपति चुनाव में एकता बनाए रखना INDIA गठबंधन के... समाज में नफरत और घृणा फैलाने का इरादा… सावरकर पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ यूपी सरकार का ... अहमदबाद प्लेन हादसे का पायलटों पर पड़ा गहरा असर? एक ही दिन में 100 से ज्यादा ने मांगी थी Sick Leave 4 हजार 78 दिन, प्रधानमंत्री पद पर मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे… अब नेहरू कितने आगे? संविधान में समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष पर RSS ने उठाए थे सवाल, क्या है सरकार का रुख? संसद में मिल गया ज...

अरे ये क्या… गर्लफ्रेंड संग कमरे में था पति, तभी पहुंच गई पत्नी; उतार दिया अय्याशी का भूत

4

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पति की बेवफाई का मामला गुरुवार को उस समय सनसनी में बदल गया. जब एक महिला ने अपने ही पति को उसकी कथित प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया. यह पूरा मामला नौचंदी थाना क्षेत्र की फूलबाग कॉलोनी का है, जहां दोपहर बाद अचानक हंगामे और मारपीट शुरू हो गई. युवक की पत्नी अपने जीजा के साथ दोनों का पीछा करते हुए पहुंची थी. पुलिस ने आरोपी पति को पूछताछ के बाद छोड़ दिया.

पीड़ित महिला अपने जीजा के साथ पति का पीछा करते हुए उस मकान तक पहुंची, जहां उसका पति कथित रूप से अपनी प्रेमिका के साथ था. महिला ने जबरन दरवाजा खुलवाया और जो दृश्य उसने देखा, उससे वह आपा खो बैठी. अंदर उसका पति शहजाद एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में मौजूद था. बताया जा रहा है कि शहजाद मुस्लिम है, जबकि उसकी प्रेमिका हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखती है.

महिला ने जमकर किया हंगामा

महिला ने मौके पर ही अपने पति और उसकी प्रेमिका को मारना शुरू कर दिया. देखते ही देखते कॉलोनी के लोग मौके पर जुट गए और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो किसी ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला को पति और युवती से झगड़ते तथा मारपीट करते हुए साफ देखा जा सकता है.

घटना की सूचना मिलने पर नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पति शहजाद को थाने ले गई. हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाए और बताया कि उनकी शादी को आठ साल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. महिला का आरोप है कि शहजाद लंबे समय से अलग-अलग महिलाओं से संबंध रखता आ रहा है और उसकी वजह से उसका वैवाहिक जीवन पूरी तरह बर्बाद हो चुका है.

प्रेमिका ने युवक का किया बचाव

महिला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरी शादी को 8 साल हो गए हैं, मेरे दो बच्चे हैं. लेकिन इस आदमी ने मेरी जिंदगी नर्क बना दी. कभी किसी के साथ, कभी किसी और के साथ. अब तो हद हो गई, आज रंगे हाथों पकड़ लिया इसे. वहीं, मौके पर पकड़ी गई युवती ने पुलिस और मीडिया के सामने साफ कहा कि वह शहजाद के साथ अपनी मर्जी से थी. उसने किसी भी तरह की जबरदस्ती या बहलावे से इनकार किया. युवती ने कहा कि मैं खुद अपनी मर्जी से यहां आई थी. हमें एक-दूसरे से लगाव है. कोई जबरदस्ती नहीं हुई है.पुलिस ने फिलहाल किसी भी पक्ष से कोई लिखित शिकायत न मिलने की बात कही है.

पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली

सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने कहा कि हमें सूचना मिली थी की पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है. मौके पर थाना पुलिस को भेजा गया था जहां जाकर पता चला कि पति-पत्नी का झगड़ा किसी अन्य महिला को लेकर चल रहा है जो वहां पर मौजूद थी. उस युवती से भी पूछताछ की गई तो युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से यहां पर पहुंची थी. फिलहाल किसी भी पक्ष की तरफ से कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं की गई है. यदि कोई शिकायती पत्र मिलता है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.