ब्रेकिंग
कोलकाता लॉ कॉलेज रेप केस: माफी मांगें ममता बनर्जी, दें इस्तीफा… BJP नेता संबित पात्रा का बड़ा हमला देश में 2047 तक इस्लामिक हुकूमत लाने की तैयारी में था PFI, श्रीनिवासन हत्याकांड मामले में NIA का बड़... बिहार में नई वोटर लिस्ट पर सियासी बवाल, चुनाव आयोग बोला- कोई वोटर न छूटे जम्मू-कश्मीर पुलिस का ड्रग तस्कर पर एक्शन, 50 लाख की प्रॉपर्टी की जब्त एक साथ 2 लड़कियों का मिला इनविटेशन, होटल पहुंचते ही शुरू हुआ गंदा खेल, 3 दिन तक रोता रहा लड़का प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं दिया तो जान से जाओगे… शादी के 14 साल बाद प्रेमी संग भागी पत्नी, पति को दी ... ममता सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं…बीजेपी ने की बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग किस दर्द में था पुखराज का परिवार? पति-पत्नी और दो बेटियों ने खाया जहर, 3 लोगों की मौत 2 घोड़ियों को जहर का इंजेक्शन देकर मारा गया, आखिर क्या थी ऐसी मजबूरी? फिटनेस या अश्लीलता… जुम्बा को लेकर केरल में क्यों मचा है बवाल?
मध्यप्रदेश

पन्ना में बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 20 से अधिक घायल

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार ने बारातियों से भरी एक पिकअप वाहन को भीषण हादसे का शिकार बना दिया। ताजा जानकारी के अनुसार, पन्ना जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए, जब तेज रफ्तार से दौड़ रही एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना 7 व 8 जून की दरमियानी रात्रि का बताई जा रही है, जब बारातियों से खचाखच भरी एक पिकअप वाहन बांधी कला निवासी चंद्रभान आदिवासी की बारात लेकर तिलहा इंटवा जा रही थी, निर्धारित गति सीमा से कही अधिक रफ्तार से दौड़ रही थी। घायलों के मुताबिक, वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और पिकअप वाहन सड़क के डिवाइडर से जा टकराई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन कई पलटी खा गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को वाहन से बाहर निकालने में मदद की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलो में महिलाएं, बच्चे एवं पुरुष शामिल है, वही करीब 10 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और फरार चालक की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button