हाथ में हथकड़ी, जमीन पर पटका… US एयरपोर्ट पर भारतीय के साथ कैसा व्यवहार? भारत ने दिया रिएक्शन
उन्होंने आगे बताया कि जब अमेरिकी अधिकारी छात्र के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे थे. उस दौरान वो रो रहा था, और ये कह रहा था कि वो पागल नहीं है. अधिकारियों ने भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर जमीन पर पटक दिया. छात्र लगातार रोता रहा, उसने कहा कि वो पागल नहीं है, उसे जबरदस्ती पागल साबित करने की कोशिश कर रहे हैं.
जैन ने भारतीय दूतावास, अमेरिका और भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है. उन्होंने लिखा- किसी को पता लगाना चाहिए कि इस छात्र का क्या हो रहा है. ऐसे मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
भारतीय दूतावास हुआ एक्टिव
वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद, न्यूअर्क में भारतीय दूतावास ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके पास सोशल मीडिया पर कई पोस्ट हैं, जिनमें दावा किया गया है कि नेवार्क लिबर्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भारतीय नागरिक को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. हम इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं. वाणिज्य दूतावास भारतीय नागरिकों के कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है.
लोगों का गुस्सा आया सामने
भारतीय मूल के कारोबारी ने जैसे ही इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला. वैसे ही लोगों का गुस्सा सामने आने लगा. कई लोगों ने बताया कि हर जगह के हालात लगभग ऐसे ही हैं. अधिकारी किसी की भी बात नहीं सुनते हैं और नागरिकों के साथ गलत व्यवहार करते हैं.
इस घटना से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आव्रजन पर कार्रवाई करते हुए सैकड़ों भारतीयों को भारत वापस भेजा था. उस दौरान नागरिकों के हाथ पैर में हथकड़ियां डाली गई थीं. वीडियो में दिखाया गया कि भारतीयों को घसीटते हुए ले जाया गया था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.