Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल के साथ टॉर्चर, SC का फैसला- 50 लाख रुपये का मुआवजा दें पुल से गुजर रही थी Train तभी अचानक नीचे से खिसक गई जमीन, देखें खौफनाक मंजर होने जा रहा बड़ा ऐलान! CM मान ने Chandigarh में बुला लिए सभी मंत्री... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम

हिंदू रीति से होगी कुत्ते की शादी, आएंगे 200 बाराती… ‘दुल्हन’ के यहां भी धूमधाम से हो रही तैयारी, दोनों समधी हैं संत

1

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है. हिंदू रीति-रिवाजों के साथ होने जा रही इस शादी के बारे में जिसने भी सुना, वो हैरान हो गया. यह शादी भी है मेल और फीमेल दो डॉग की. जी है 11 जून यानि बुधवार को इस अनोखी शादी का आयोजन किया जाएगा. ये शादी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगी. बीते सोमवार को मंडप संस्कार किया गया और आज मायना संस्कार संपन्न हुआ. कल दोनों की धूम धाम से शादी कराई जाएगी.

दरअसल, ये अनोखा मामला मुस्करा विकासखंड के छानी बांध गांव का है, जहां 11 जून को दूल्हा (मेल डॉग) सेवानंद की अनोखी बारात निकलेगी. इस अनोखी बारात में बड़ी संख्या में लोगों को बुलावा भेजा गया है. श्री श्री 1008 संतोषानंद जी महाराज बाल योगी जूना अखाड़ा के पालतू कुत्ते सेवानंद की शादी जिले के गोहांड ब्लॉक के मुशाई मौजा की विचित्र कुमारी (फीमेल डॉग) के साथ की जा रही है. यह शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न होगी. ये शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.

एक साल पहले ही तय हो गया था रिश्ता

मेल डॉग के मालिक संतोषानंद जी की मानें तो उन्होंने अपने पालतू कुत्ते सेवानंद की शादी संतोष मुनि जी की फीमेल डॉग विचित्र कुमारी से एक साल पहले तय की थी. परिवार की कमी यह दोनों ही पूरा करते हैं. बहुत छोटे से दोनों को पाला गया था. अब जब यह डेढ़ साल के हो गए हैं तो दोनों की शादी बड़े धूमधाम से की जा रही है. डीजे के साथ डांस करते हुए बारात जाएगी और फिर द्वारचार के बाद जयमाल का आयोजन भी होगा. बारातियों के खाने की भी व्यवस्था की जाएगी.

दुल्हन विदा होकर जाएगी दूल्हे के साथ

स्थानीय निवासी सिद्ध राम की मानें तो यह शादी बड़ी अनोखी है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां श्री श्री 1008 संतोषानंद जी महाराज बाल योगी जूना अखाड़ा के कुत्ते की शादी का समारोह आयोजित हो रहा है. पिछले दो दिन से शादी के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. विशाल प्रीति भोज भी करवाया गया, जिसमें सारे ग्रामीणों ने भोजन ग्रहण किया है. अब 11 जून को गाजे-बाजे के साथ दूल्हा सेवानंद की बारात जाएगी, जिसमें लगभग 200 से अधिक बाराती शामिल होंगे. 12 तारीख को सेवानंद अपनी दुल्हन विचित्र कुमारी को बड़ी धूमधाम के साथ विदा कर अपने साथ ले आएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.