घी के डिब्बे के अंदर 10 ग्रेनेड, मोजे-दस्ताने और दवाइयां… जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मिला आतंकियों का ठिकाना
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सेना को बड़ी सफलता मिली है. आतंकी गतिविधि के इनपुट पर 61-आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) ने राजौरी के थानमंडी गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इस दौरान एक आतंकी ठिकाना मिला, जहां से ग्रेनेड, कई बैटरी, खाने-पीने की चीजें और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है.
आतंकी ठिकाने से 10 यूबीजीएल ग्रेनेड बरामद हुए हैं, जो कि एक बड़े घी के डिब्बे के अंदर छिपाए गए थे. फोटो फिल्म निगेटिव का 1 पैकेट मिला है. इसके साथ ही 50 छोटी बैटरियां, 10 टॉर्च की बैटरियां, 3 चम्मच, 1 टूथब्रश, 2 कंघी, 1 प्लास्टिक का तिरपाल, 1 कंबल, प्लास्टिक का 1 कैन, लोहे का 1 फेविकोल कैन और टूटा हुआ गोला-बारूद का 1 डिब्बा मिला है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.