ब्रेकिंग
कोलकाता लॉ कॉलेज रेप केस: माफी मांगें ममता बनर्जी, दें इस्तीफा… BJP नेता संबित पात्रा का बड़ा हमला देश में 2047 तक इस्लामिक हुकूमत लाने की तैयारी में था PFI, श्रीनिवासन हत्याकांड मामले में NIA का बड़... बिहार में नई वोटर लिस्ट पर सियासी बवाल, चुनाव आयोग बोला- कोई वोटर न छूटे जम्मू-कश्मीर पुलिस का ड्रग तस्कर पर एक्शन, 50 लाख की प्रॉपर्टी की जब्त एक साथ 2 लड़कियों का मिला इनविटेशन, होटल पहुंचते ही शुरू हुआ गंदा खेल, 3 दिन तक रोता रहा लड़का प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं दिया तो जान से जाओगे… शादी के 14 साल बाद प्रेमी संग भागी पत्नी, पति को दी ... ममता सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं…बीजेपी ने की बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग किस दर्द में था पुखराज का परिवार? पति-पत्नी और दो बेटियों ने खाया जहर, 3 लोगों की मौत 2 घोड़ियों को जहर का इंजेक्शन देकर मारा गया, आखिर क्या थी ऐसी मजबूरी? फिटनेस या अश्लीलता… जुम्बा को लेकर केरल में क्यों मचा है बवाल?
खेल

भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले स्टार खिलाड़ी चोटिल, आनन फानन में बुलाया गया 19 साल का गेंदबाज

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून 2025 से लीड्स में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले मेजबान इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. उनकी तेज गेंदबाजी इकाई पहले ही चोटों से परेशान थी, और अब जोश टंग भी चोटिल हो गए हैं. जोश टंग चोटिल होकर इंडिया ए के खिलाफ इंग्लैंड लॉयंस के दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के दौरान मैदान से बाहर चले गए थे. इस स्थिति में इंग्लैंड ने 19 साल के एक युवा तेज गेंदबाज को अपनी टेस्ट टीम में कवर के रूप में शामिल किया है.

इंग्लैंड की गेंदबाजी पर संकट

इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी पहले से ही कमजोर स्थिति में थी. उनके अहम तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण बाहर हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इसके अलावा, गस एटकिंसन भी जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे हैं. ऐसे में जोश टंग की चोट ने इंग्लैंड की चिंताओं को और बढ़ा दिया है. टंग ने भारत ए के खिलाफ नॉर्थम्प्टन में खेले गए अनौपचारिक टेस्ट में 20.3 ओवर में दो विकेट लिए थे, लेकिन दूसरी पारी में केवल चार ओवर फेंकने के बाद वह असहज दिखे और मैदान छोड़ना पड़ा. उनकी चोट की गंभीरता अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन इंग्लैंड ने जोखिम न लेते हुए एक युवा गेंदबाज बुलाने का फैसला किया.

इंग्लैंड ने इस युवा गेंदबाज को बुलाया

इंग्लैंड ने 19 साल के युवा तेज गेंदबाज एडी जैक को अपनी टेस्ट टीम में कवर के रूप में शामिल किया है. एडी जैक ने अभी तक सिर्फ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, दोनों भारत ए के खिलाफ, और दोनों ही ड्रॉ रहे थे. नॉर्थम्प्टन में खेले गए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में उन्होंने दो विकेट लिए थे. इतने कम अनुभव के बावजूद, इंग्लैंड ने इस युवा तेज गेंदबाज पर भरोसा जताया है, जो हैम्पशर के लिए खेलते हैं. जैक को अब क्रिस वोक्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इंग्लैंड की गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालने का मौका मिल सकता है.

वहीं, इंग्लैंड की टीम अब क्रिस वोक्स पर बहुत अधिक निर्भर है, जो हाल ही में चोट से उबरे हैं. लेकिन भारत जैसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ एक चुनौती हो सकती है. दूसरी ओर, भारत की टीम अपने मजबूत बल्लेबाजी क्रम और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों के साथ इस सीरीज में दबदबा बनाने की कोशिश करेगी. फैंस की नजर अब 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट पर टिकी है, जहां इंग्लैंड की अनुभवहीन गेंदबाजी के सामने भारत की बल्लेबाजी का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

Related Articles

Back to top button