ससुराल में खोली चाय की टपरी, हाथ में हथकड़ी डाल उबाल रहा; पत्नी की प्रताड़ना से तंग युवक
राजस्थान के बारां में युवक ने देहज प्रताड़ना के झूठे आरोप से तंग आकर अनोखा विरोध किया. युवक ने अपनी सुसराल अन्ता में पहुंचकर चाय की दुकान खोली है. दुकान पर युवक हथकड़ी पहनकर चाय बना रहा है. दुकान के बहार होर्डिंग पर लिखा है कि ‘जब तक नही मिलता न्याय, तब तक उबलती रहेगी चाय.’ युवक ने चाय की दुकान का नाम आईपीसी की धारा 498ए के नाम पर “498ए टी कैफे” रखा है.
जानकारी के मुताबिक, बारां-नीमच का रहने वाला युवक पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का झूठा आरोप लगा है. युवक पर उसके ससुराल वालों ने दहेज प्रताड़ना का झूठा आरोप लगाकर उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है. वहीं इसका विरोध करने के लिए युवक ने अनोखा तरीका निकाला है. युवक ने ससुराल जाकर चाय की दुकान खोली है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.