Local & National News in Hindi

युवक का देसी जुगाड़… ट्रैक्टर पर बनाया चलता-फिरता स्विमिंग पूल

13

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भीषण गर्मी से बचने के लिए एक युवक ने ऐसा देसी जुगाड़ बनाया है. इस जुगाड़ को देखकर सभी लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं. युवक ने एक ट्रैक्टर पर चलता फिरता स्विमिंग पूल बना दिया है. जिसमें क्षेत्र के लोग नि:शुल्क फुल मजा ले रहे हैं. बच्चों से लेकर बड़े तक इस छोटे से चलते फिरते स्विमिंग पूल में नहा कर गर्मी से राहत पा रहे हैं. वहीं किसी ने इस चलते फिरते स्विमिंग पूल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद अब जिले भर में यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के आईडिया निकालते हैं. ऐसे में कन्नौज के सीखाना मोहल्ले के रहने वाले आसिफ नाम के युवक ने देसी जुगाड़ से एक ऐसा स्विमिंग पूल बनाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बीते कुछ दिनों में तापमान सुबह 11 बजे के बाद 40 डिग्री या फिर उससे ऊपर पहुंच रहा है. तापमान बढ़ने से गर्मी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में बिजली कटौती भी लोगों पर दोहरा सितम ढा रही है. गर्मी से बचने के लिए अब लोग तरह-तरह के जुगाड़ ढूंढ रहे हैं.

टैक्टर पर बनाया स्विमिंग पूल

आसिफ नाम के युवक ने अपने ट्रैक्टर पर एक बड़ी सी पॉलिथीन लगाई और उसके ऊपर पानी भरा और ट्रैक्टर को लेकर निकल पड़ा. इसके बाद जो भी इस चलते-फिरते स्विमिंग पूल को देख रहा है. वह उस स्विमिंग पूल में भले ही थोड़ी देर नहा रहा लेकिन एक बार इस चलते फिरते स्विमिंग पूल का आनंद वह जरूर उठा रहा है. लोगों को देशी जुगाड़ से बने स्विमिंग पूल से गर्मी में बहुत राहत मिल रही है. छोटे बच्चे इस चलते फिरते स्विमिंग पूल में खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं बच्चों के साथ बड़े भी इस पूल में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो हो रहा वायरल

वहीं किसी स्थानी ने इस देसी जुगाड़ के स्विमिंग पूल का वीडियो बनाया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो वायरल होने के बाद पूरे जिले में इस चलते-फिरते देसी जुगाड़ वाले स्विमिंग पूल की चर्चा जोरों पर चल रही है. जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है लोग उससे बचने के लिए तरह-तरह के देसी जुगाड़ भी बनाकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.