ब्रेकिंग
कोलकाता लॉ कॉलेज रेप केस: माफी मांगें ममता बनर्जी, दें इस्तीफा… BJP नेता संबित पात्रा का बड़ा हमला देश में 2047 तक इस्लामिक हुकूमत लाने की तैयारी में था PFI, श्रीनिवासन हत्याकांड मामले में NIA का बड़... बिहार में नई वोटर लिस्ट पर सियासी बवाल, चुनाव आयोग बोला- कोई वोटर न छूटे जम्मू-कश्मीर पुलिस का ड्रग तस्कर पर एक्शन, 50 लाख की प्रॉपर्टी की जब्त एक साथ 2 लड़कियों का मिला इनविटेशन, होटल पहुंचते ही शुरू हुआ गंदा खेल, 3 दिन तक रोता रहा लड़का प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं दिया तो जान से जाओगे… शादी के 14 साल बाद प्रेमी संग भागी पत्नी, पति को दी ... ममता सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं…बीजेपी ने की बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग किस दर्द में था पुखराज का परिवार? पति-पत्नी और दो बेटियों ने खाया जहर, 3 लोगों की मौत 2 घोड़ियों को जहर का इंजेक्शन देकर मारा गया, आखिर क्या थी ऐसी मजबूरी? फिटनेस या अश्लीलता… जुम्बा को लेकर केरल में क्यों मचा है बवाल?
मध्यप्रदेश

राजा रघुवंशी केस में अब 3 नए किरदारों की एंट्री, भाई बोला- बदल जाएगी पूरी कहानी… बहू सोनम पर कही ये बात

मेघालय में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में जब उनकी बीवी गिरफ्तार हुई तो लगा मानो केस सुलझ गया है. लेकिन कहानी में आरोपी बीवी सोनम की गिरफ्तारी के बाद से तो केस और ज्यादा उलझता जा रहा है. हालांकि, ये तो साफ हो गया है कि सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या करवाई. पुलिस के मुताबिक, राज इस हत्याकांड का असली मास्टरमाइंड है. राज-सोनम के अलावा तीन और लोग भी गिरफ्तार हुए हैं. लेकिन अब राजा रघुवंशी के भाई ने तीन और नए किरदारों का भी जिक्र किया है.

राजा के भाई और सोनम के जेठ विपिन ने दावा किया- राजा की हत्या में 3 ऐसे चेहरे हैं, जो जल्द पुलिस कार्रवाई में सामने आएंगे. इससे जांच में ट्विस्ट आ आएगा. हालांकि, उन्होंने तीनों किरदारों का नाम नहीं लिया. विपिन ने आगे कहा- 23 मई को वारदात के समय सोनम ने काली टी-शर्ट पर सफेद शर्ट पहनी थी. हत्या के दौरान शर्ट में खून लगा. सोनम ने सबूत मिटाने के लिए उसे राजा के शव के साथ फेंक दिया. राजा की जेब से पैसे निकालकर आरोपियों को दिए. कहा कि इसे मार दो मैं तुम्हें 20 लाख रुपए दूंगी. इसके बाद सोनम और आरोपी भाग निकले. वहां से भागने के बाद शव से 8 किमी दूरी पर जैकेट भी फेंकी.

परिवार ने खुद को किया नजरबंद

उधर, इस खौफनाक हत्याकांड में सोनम का नाम आने के बाद से ही उसके परिवार ने उससे दूरी बना ली है. भाई गोविंद का कहना है कि हमने सोनम को घर से बेदखल कर दिया है. राजा मेरा खास था. मेरा उस परिवार से रिश्ता बरकरार है. मैं राजा के लिए अपनी बहन को फांसी की सजा जरूर दिलवाने की कोशिश करूंगा. सोनम के घर के दरवाजे बंद हैं. माता-पिता ने खुद को नजरबंद कर लिया है. भाई गोविंद होटल में ठहरा है. उसने विपिन को कहा- मैंने बहुत इज्जत कमाई थी, किस मुंह से वहां जाऊं.

पुलिस के सामने ड्रामा कर रही सोनम

अभी तक हुई जांच में SIT यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि इस हत्याकांड का मास्टर माइंड कौन है? शिलांग के डीआइजी ईस्टर्न रेंज डीएनआर मारक के मुताबिक, पूछताछ में सोनम रघुवंशी कुछ गलत जानकारी भी दे रही है. उसके द्वारा बताई गई बातों को हम स्थापित कर रहे है. लॉकअप में कई बार वो इमोशलन होने की एक्टिंग कर ड्रामा भी कर रही है. वो सारा इल्जाम राज कुशवाह पर मढ रही है. और राज कुशवाह हत्या का मास्टरमाइंड सोनम को बता रहा है. फिलहाल दोनों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है, लेकेन जल्द ही दोनों को आमने-सामने बैठाकर भी पुलिस पूछताछ करेगी.

Related Articles

Back to top button