बदनाम बोइंग की जानलेवा उड़ान, 59 सेकेंड में सब खत्म…अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 33 बड़े सवालों के जवाब
अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ी दुर्घटना घटी. एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (AI-171) हादसे का शिकार हो गया. यह विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था. टेक ऑफ के 59 सेकेंड बाद यह विमान मेघानीनगर में क्रैश कर गया. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे. विमान में सवार 230 यात्रियों में से 169 भारतीय थे. इनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई. बाकी यात्री अन्य देशों से थे.
जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद से लंदन जाने वाला यह विमान क्रैश होकर बीजे मेडिकल कॉलेज पर जा गिरा. इसके बाद विमान में आग लग गई. एयर इंडिया का यह विमान दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी और इसके दो मिनट बाद यानी दोपहर 1.40 बजे यह क्रैश हो गई. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने टीवी9 से बातचीत में बताया कि ऐसा लगता है कि कोई जिंदा नहीं बचा. मगर कुछ देर बाद पता चला कि विमान में सवार एक शख्स जिंदा बच गया है. वह सीट नंबर- 11A पर बैठा था. उसका इलाज चल रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.