हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। तीन लोग घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, यह घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की है। घटना श्री पैलेस गार्डन के बाहर की है। गाडरवारा थाना पुलिस तत्काल सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर मैरिज गार्डन के गेट से सीढ़ी को रोड पर ले जा रहे थे।
तभी गेट के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन से सीढ़ी टकरा गई और तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, तीन लोग झुलस गए हैं जिनका इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे को लेकर दुख जताया उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि गाडरवारा में एक गार्डन में करंट लगने से 3 श्रमिकों की मौत तथा 3 श्रमिकों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
मृत श्रमिकों के निकटतम वैध वारिसों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.