शादी में अगुवई करनी पड़ी भारी, दुल्हन वालों ने महिला को बनाया बंधक; दरवाजे नहीं आई थी बारात
बिहार के मुजफ्फरपुर में बारात नहीं पहुंचने पर लड़की पक्ष की महिलाओं ने अगुआ को बंधक बना लिया. लड़की पक्ष के लोग कहीं ओर बारात का इंतजार करती रही. वहीं, गलतफहमी के कारण बराता कहीं और पहुंच गई थी. घरातियों ने रातभर बारात आने का इंतजार किया, लेकिन बारात नहीं आई. इसके बाद लड़की पक्ष के लोग अगले दिन थाने पहुंच गए, जहां दोनों ने जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. मामले में सुलझाते हुए पुलिस ने थाना परिसर में स्थित मंदिर में शादी करवा दी.
मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के सिदासपुर गांव में रहने वाले सुशील शर्मा की बेटी कंचन की शादी समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के भेरोखड़ा गांव में रहने वाले पंकज शर्मा के साथ सोमवार को तय हुई थी. लड़की की शादी उसके ननिहाल बोचहां थाना क्षेत्र के काशीरामपुर गांव में होने थी. घराती शादी और बारातियों के स्वागत की सभी तैयारियां कर चुके थे. सोमवार की रात अब वह सिर्फ बारात का इंतजार कर रहे थे, जहां देर रात बीत जाने के बाद भी बारात नहीं पहुंची.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.