देहरादून की हवा में जहर! वीकेंड में बिगड़ा शहर का AQI, 676 गाड़ियों पर लगा जुर्माना
कभी अपनी स्वच्छ पहाड़ी हवा और हरी-भरी घाटियों के लिए मशहूर देहरादून अब अपनी ही लोकप्रियता के बोझ तले दब रहा है. हर वीकेंड पर शहर में हजारों वाहनों के आने से, खास तौर पर गर्मियों की छुट्टियों के दौरान उत्तराखंड की राजधानी में वायु प्रदूषण के स्तर में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य और हिमालय के नाज़ुक पारिस्थितिकी तंत्र दोनों के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है.
राज्य परिवहन विभाग के अनुसार, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर हाल ही में की गई कार्रवाई में 676 वाहन मालिकों से नियमों का उलंघन करने पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया. उल्लंघनकर्ता अत्यधिक मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड, पीएम 10, नाइट्रोजन ऑक्साइड और बिना जले हाइड्रोकार्बन उत्सर्जित करने वाले वाहनों को पहाड़ियों में लेकर पहुंचे थे, जो शहर की वायु गुणवत्ता को और अधिक खराब कर रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.