विदेश नीति को ट्रिपल झटका… ट्रंप-मोदी की बातचीत के बाद विपक्ष क्या-क्या उठा रहा सवाल
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लगभग 35 मिनट बात की. इस बात की जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दी. उन्होंने कहा कि इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप से स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर आपसी सहमति से हुआ न कि किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की वजह से हुआ है. पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है.
विक्रम मिसरी के इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने लगी. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि यह भारतीय विदेश नीति और कूटनीति को मिला तीसरा झटका है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो बातें मिस्री को बताई हैं वह संसद में भी कहिए. आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि सचिव मिस्री का बयान और व्हाइट हाउस की ब्रीफिंग दोनों में अलग-अलग बातें लग रही हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.