दिल्ली-UP में होगी झमाझम बारिश, इन 6 राज्यों में रेड अलर्ट… जानें अगले तीन दिन तक कैसा रहेगा मौसम
भीषण गर्मी से राहत के लिए लोग मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. मॉनसून के असर से जहां पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में भारी बरसात हो रही है. वहीं, दिल्ली समेत कुछ मैदानी इलाकों और पश्चिमी हिमालयी प्रदेशों में प्री मॉनसून बारिश हो रही है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून फिलहाल बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और ओडिशा के ज्यादातर इलाकों तक पहुंच गया है.
अगले दो दिनों के दौरान मॉनसून के उत्तरी अरब सागर और गुजरात से लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में आगे बढ़ सकता है. वहीं दिल्ली को प्री मॉनसून बरसात ने भिगो कर रख दिया है. तेज हवाओं और बरसात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आज दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. शाम या रात के समय गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. यहीं नहीं आने वाले अगले तीन दिनों तक राजधानी में बारिश देखने को मिल सकती है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.