ससुर ने चुपके से भगा ली बेटे की दुल्हनिया, 8 दिन बाद बहू संग शादी करके लौटा तो… गजब की है ये लव स्टोरी
प्यार कब कैसे और किससे हो जाए, कुछ पता नहीं चलता. आए दिन कई अजीबो-गरीब लव स्टोरियां देखने और सुनने को मिलती रहती हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का सास-दामाद केस किसे याद नहीं. यहां दूल्हे का अपनी ही होने वाली सास संग चक्कर चला. फिर दोनों भाग गए. इस लव स्टोरी जैसी ही गजब की प्रेम कहानी रामपुर में भी देखने को मिली. यहां अधेड़ उम्र के शख्स ने बेटे का रिश्ता जिस लड़की से तय करवाया, उसे खुद भी दिल दे बैठा. बहू को भी होने वाले ससुर से प्यार हो गया. दोनों समाज की परवाह किए बिना भाग गए. फिर निकाह करके वापस लौटे.
यह अनोखी शादी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इस जोड़े को लेकर तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं. लेकिन पति-पत्नी बने इस नवविहाहित दंपति को किसी की परवाह नहीं. आलम तो ये भी हो गया कि जैसे ही ससुर अपनी बहू को ब्याह कर लाया तो घर में जमकर लात-घूंसे चले, फिर पंचायत बैठी. बाद में दोनों को घर से बाहर निकाल दिया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.