महंगाई के लिए कस ले कमर, इतनी बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
इजराइल-ईरान के बीच जंग को शुरू हुए आज 7वां दिन है, दोनों ही देश एक दूसरे के ऊपर हवाई हमले कर रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान ईरान को हुआ है. जहां इजराइल के हमले में ईरान के टॉप आर्मी कमांडर और 9 परमाणु वैज्ञानिक की मौत हुई है, वहीं ईरान के हमलों में इजराइल की खुफिया एजेंसी का मुख्यालय और स्टॉक मार्केट की बिल्डिंग पूरी तरह तबाह हो गए हैं.
जानकारों के अनुसार फिलहाल इजराइल और ईरान के बीच जारी जंग के रुकने के आसार नहीं हैं, बल्कि अमेरिका के इसमें शामिल होने से ये जंग और भी विकराल रूप धारण कर सकती है. आपको बता दें ईरान दुनिया का चौथा सबसे बड़ा ऑयल प्रोड्यूसर देश है और दुनिया भर के क्रूड का 20 फीसदी व्यापार ईरान की समुद्री सीमा में से होता है, ऐसे में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में लगातार कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं. जिनका बोझ आने वाले दिनों में आम आदमी पर पड़ना निश्चित है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.