36 स्टार और कोई लोकेशन नहीं…’वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग पर अब अहमद खान ने पेश की सफाई
अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर रोजाना नई-नई जानकारी सामने आ रही है. इस फिल्म का ऐलान बड़े ही जोरों-शोरों से हुआ था. लेकिन जैसे ही फिल्म की शूटिंग पर ब्रेक लगा तो हर तरफ फिल्म को लेकर तरह-तरह की अफवाह उड़ने लगीं. सोशल मीडिया पर हर तरफ ये अफवाह है कि फाइनेंशियल क्राइसिस के चलते ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग को रोक दिया है. हालांकि बीते दिन पता चला था कि ये सभी खबरें झूठी हैं और अब डायरेक्टर अहमद खान ने भी फिल्म को लेकर सफाई पेश की है.
प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की मच-अवेटेड फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर पैसों की तंगी की बढ़ती अटकलों के बीच, अहमद खान ने फिल्म की देरी के पीछे के सही कारण के बारे में बात की. अहमद बताते हैं, “हम पहले ही दो लंबे शेड्यूल शूट कर चुके हैं. हमें जून में कश्मीर में तीसरे लंबे शेड्यूल की शूटिंग करनी थी. इससे हम फिल्म पूरी करने के करीब पहुंच जाते. लेकिन फिर पहलगाम में आतंकी हमला हो गया और कश्मीर शेड्यूल को रद्द करना पड़ा.”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.