चंद कदमों पर मुख्यमंत्री और जज का घर, VVIP इलाके में सरेआम फायरिंग… व्यापारी को बनाया निशाना
राजधानी पटना में बेलगाम अपराधियों ने पॉश इलाकों में शामिल पोलो रोड क्षेत्र में सरेआम फायरिंग की है. अपराधियों ने एक व्यापारी को निशाना बनाया. हालांकि, व्यापारी को गोली नहीं लगी और वो बच गए. पोलो रोड जैसे इलाके में सरेआम हुई इस फायरिंग के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना के बाद हवाई अड्डा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना की सूचना मिलने पर अपरधियों को पकड़ने के लिए वायरलेस पर मैसेज भी फ्लैश किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए एयरपोर्ट थानेदार ने बताया कि जिस पर फायरिंग हुई है, उस युवक का नाम राहुल है. वह सुबह-सुबह पैदल ड्यूटी पर जा रहा था. इसी दौरान उसके ऊपर फायरिंग हुई. दो अपराधी बाइक से थे. उन्होंने फायरिंग की और वहां से भाग निकले. उनकी धर-पकड़ के लिए छानबीन जारी है. सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है. इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. सुबह लगभग 8:30 बजे की घटना है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.