वैशाली: नशे में सीएचसी में मचाया उत्पात… डॉक्टरों और कर्मियों को पीटा
बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब दो नशेड़ियों ने यहां तैनात स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाकर्मी और डॉक्टर के साथ मारपीट की. नशेड़ियों ने केंद्र परिसर में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ भी की. इतना ही नहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस के साथ भी नशेड़ी युवकों ने मारपीट की.
बताया जा रहा है कि नशे में धुत दो युवक घायल अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंचे थे. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने घायल नशेड़ी युवकों को हिरासत में लिया और थाने लेकर गई. बताया जा रहा है कि देसरी थाना क्षेत्र के गनियारी निवासी मंटू राय बाइक दुर्घटना में घायल था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.