‘एयर इंडिया की फ्लाइट में रुपए चोरी’… यात्री का गंभीर आरोप, पटना से आ रहा था दिल्ली
बिहार की राजधानी पटना से एक अनोखी खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक यात्री के बैग से रुपए गायब हो गए. वह यात्री दिल्ली से पटना के बीच हवाई सफर को पूरा कर रहा था. यात्री के इस आरोप के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, राज्य के बक्सर जिले के रहने वाले नंदकुमार तिवारी दिल्ली से पटना के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2633 से अपने सफर को पूरा कर रहे थे. इस दौरान ये घटना हुई.
मिली जानकारी के अनुसार, यात्री ने बताया कि उनके चेक इन बैग से छेड़छाड़ की गई थी. उसमें केवल दो हजार रुपए ही बचे हुए थे. हालांकि उनका यह भी कहना था कि उनकी इस शिकायत के बाद किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने अप्रैल माह में अपने इस सफर को किया था. इस दौरान उन्होंने पुलिस और एयर सेवा पोर्टल पर मेल कर शिकायत की थी. उन्होंने शिकायत में कहा था कि उनके चेक इन बैग से 22,800 रुपए चोरी हो गए हैं. पीड़ित ने पुलिस पर मामले को दबाने का भी आरोप लगाया था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.