राजस्थान: एक्शन में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पर मारी रेड, मचा हड़कंप
राजस्थान में भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने गुरुवार को अचानक उदयपुर के उमरडा स्थित पटेल फास्केम खाद फैक्ट्री पर छापा मारा तो हड़कंप मच गया. मीणा दोपहर में उदयपुर पहुंचे और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ खाद फैक्ट्री पहुंच गए. वहां पर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को देखकर फैक्ट्री के संचालकों के होश उड़ गए.
मीणा ने फैक्ट्री पहुंचकर यहां पर बनने वाले आर्गेनिक खाद के बारे में जानकारी ली और खाद के कट्टों में भरे खाद की जांच की. यहां पर अलग-अलग वैरायटी का खाद बनाया जाता है. ऐसे में मीणा ने पूरी फैक्ट्री का निरीक्षण किया और वहां पर बने हुए खाद के कट्टे खुलवाकर खाद की जांच की.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.