बैरिकेड़िंग तोड़ी, फिर अंडरपास में गिरी… सुपर बाइक हादसे का Video, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने जताया दुख
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक पर निर्माणाधीन अंडरपास में गिरकर युवक-युवती की मौत की घटना से प्राधिकरण के अधिकारी भी बहुत आहत हैं. सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ प्रेरणा सिंह व अन्य अधिकारियों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं, सीईओ के निर्देश पर परियोजना विभाग की टीम ने घटना के तुरंत बाद मौके पर जाकर जायजा भी लिया. सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई गई, जिसमें बाइक की तेज रफ्तार में दिख रही है.
मौके पर जायजा लेने के बाद परियोजना विभाग की टीम ने बताया कि अंडरपास के निर्माण को देखते हुए डबल बैरिकेड़िंग भी की गई है. बाइक की रफ्तार अधिक होने की वजह से बैरिकेड़िंग को तोड़कर युवक-युवती अंडरपास में गिरे थे, जिससे यह हादसा हुआ. प्राधिकरण का कहना है कि चौराहे पर पर्याप्त रोशनी का भी इंतजाम है. वीडियो में पर्याप्त रोशनी भी दिख रही है. यही नहीं, अंडरपास के निर्माण के लिए नोएडा से आते समय 130 मीटर रोड पर कोई अतिरिक्त डायवर्जन नहीं किया गया है. सिर्फ 60 मीटर रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन है, जिस जगह अंडरपास बन रहा है, वहां पहले से चौराहा था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.