Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल के साथ टॉर्चर, SC का फैसला- 50 लाख रुपये का मुआवजा दें पुल से गुजर रही थी Train तभी अचानक नीचे से खिसक गई जमीन, देखें खौफनाक मंजर होने जा रहा बड़ा ऐलान! CM मान ने Chandigarh में बुला लिए सभी मंत्री... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम

मलमल से कितना अलग होता है कॉटन फैब्रिक? बहुत कम लोग जानते हैं फर्क

2

गर्मियों के मौसम में दो फैब्रिक सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं जो हैं मलमल और कॉटन. ये फैब्रिक गर्मियों के मौसम में शरीर को सुकून देते हैं और ब्रीदेबल होते हैं. साथ ही ठंडक भी देते हैं. मलमल और कॉटन फैब्रिक की डिमांड मार्केट में खूब रहती है. लेकिन अक्सर लोग इन्हें खरीदते वक्त कंफ्यूज जरूर हो जाते हैं. कुछ लोगों को तो लगता है कि मलमल और कॉटन एक ही फैब्रिक होता है. लेकिन ऐसा नहीं है. मलमल और कॉटन दोनों में बहुत फर्क होता है.

मलमल और कॉटन फैब्रिक की बुनाई, टेक्सचर और इस्तेमाल के लिहाज से दोनों में कई बड़े फर्क होते हैं. अगर आप भी इन दोनों को एक ही समझते हैं और खरीदते वक्त सही का चुनाव नहीं कर पाते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. इसमें हम आपको मलमल और कॉटन फैब्रिक के बीच कुछ ऐसे अंतर बताएंगे जिसके बाद आप आसानी से अपने लिए सही फैब्रिक का चुनाव कर सकेगें.

मलमल क्या है?

मलमल एक बहुत ही मुलायम, बारीक और हल्का कपड़ा होता है. यह ज्यादातर घनी बुनाई वाले कॉटन यार्न से तैयार किया जाता है. इसकी खासियत इसकी softness और breathable nature है, जो इसे गर्मियों में पहनने के लिए परफेक्ट बनाता है. इसे प्राचीन भारत में भी इस्तेमाल किया जाता था और यह काफी महंगा और खास फैब्रिक माना जाता था. बच्चे, बुजुर्ग और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए ये फैब्रिक काफी सुटेबल है.

कॉटन क्या है?

कॉटन फैब्रिक कपास से बनता है और इसकी कई किस्में होती हैं , जैसे कि पॉपलिन, केमब्रिक, लिनन-कॉटन, टवील आदि. यह भी गर्मियों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है, लेकिन इसकी बुनाई और बनावट मलमल की तुलना में मोटी और मजबूत होती है. कॉटन की क्वालिटी उसके धागे की मोटाई और बुनाई पर निर्भर करती है. यह वॉश के बाद थोड़ा सख्त हो सकता है जबकि मलमल हर धोने के साथ और मुलायम हो जाता है. कॉटन की ड्रेपिंग थोड़ी स्ट्रक्चर्ड होती है, जबकि मलमल शरीर पर बहने जैसा गिरता है.

मलमल और कॉटन में ये है फर्क

मलमल और कॉटन फैब्रिक के बीच अंतर की बात की जाए तो दोनों में कुछ बड़े अंतर है. जैसे मलमल फैब्रिक बेहद बारीक और सॉफ्ट होता है. वहीं कॉटन फैब्रिक थोड़ा मोटा और हार्ड होता है. इसके अलावा मलमल काफी लाइटवेट होता है. लेकिन कॉटन थोड़ा सा हैवी लग सकता है. मलमल काफी मुलायम होता है. लेकिन कॉटन की सॉफ्टनेस उसकी क्वालिटी पर डिपेंड करती है. मलमल का इस्तेमाल ज्यादातर बेबी क्लोद्स, दुपट्टा या कुर्ता में किया जाता है. वहीं कॉटन फैब्रिक का इस्तेमाल हर तरह के कपड़ों के लिए किया जाता रहा है. अगर इनकी कीमत की बात करें तो मलमल थोड़ा महंगा हो सकता है. लेकिन कॉटन की कीमत उसकी क्वालिटी और वैरायटी पर डिपेंड करती है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.