मलमल से कितना अलग होता है कॉटन फैब्रिक? बहुत कम लोग जानते हैं फर्क
गर्मियों के मौसम में दो फैब्रिक सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं जो हैं मलमल और कॉटन. ये फैब्रिक गर्मियों के मौसम में शरीर को सुकून देते हैं और ब्रीदेबल होते हैं. साथ ही ठंडक भी देते हैं. मलमल और कॉटन फैब्रिक की डिमांड मार्केट में खूब रहती है. लेकिन अक्सर लोग इन्हें खरीदते वक्त कंफ्यूज जरूर हो जाते हैं. कुछ लोगों को तो लगता है कि मलमल और कॉटन एक ही फैब्रिक होता है. लेकिन ऐसा नहीं है. मलमल और कॉटन दोनों में बहुत फर्क होता है.
मलमल और कॉटन फैब्रिक की बुनाई, टेक्सचर और इस्तेमाल के लिहाज से दोनों में कई बड़े फर्क होते हैं. अगर आप भी इन दोनों को एक ही समझते हैं और खरीदते वक्त सही का चुनाव नहीं कर पाते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. इसमें हम आपको मलमल और कॉटन फैब्रिक के बीच कुछ ऐसे अंतर बताएंगे जिसके बाद आप आसानी से अपने लिए सही फैब्रिक का चुनाव कर सकेगें.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.