गजब! बिहार की यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं को थमाई फर्जी मार्कशीट, VC साहब भी हो गए हैरान
बिहार के भागलपुर में स्थित तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्रों की परेशानियां दूर होते नजर नहीं आ रही हैं. छात्र-छात्राओं की शिकायत है कि उन्हें फर्जी मार्कशीट और फर्जी प्रमाण पत्र दिया गया. लेकिन उनकी कोई सुनने वाला ही नहीं है. छात्रों का कहना है कि इस कारण ना ही नौकरी मिल पाएगी, न ही कोई काम आगे बढ़ पाएगा.. ऐसे में हम कहां जाएं.
अपने कारनामों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने रहने वाला तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चा में है. इस बार चर्चा विश्वविद्यालय में हो रहे अंक पत्र में फर्जीवाड़े को लेकर है. आरोप है कि पैसे लेकर छात्र-छात्राओं को फर्जी अंक पत्र दिया जाता है. इस मामले का खुलासा यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेज की छात्रा ने ही किया था, और अब लगातार फर्जीवाड़े की शिकायत मिल रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.