
इटावा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले समाजवादी पार्टी कुनबा एक होता नजर आ रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह के बीच सुलह के संकेत मिल रहे है। दरअसल, अखिलेश ने अपने पैतृक गांव सैफई में पार्टी नेताओं को दीपवाली के मौके पर बधाई देने के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान चाचा शिवपाल सिंह के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि सभी छोटे दलों को साथ लिया जाएगा। चाचा का भी एक दल है। इसको भी साथ लाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि पहले से ज्यादा चाचा शिवपाल का सम्मान किया जाएगा। पूरी कोशिश करूंगा कि उन्हें भी चुनाव में साथ लिया जाएगा। अखिलेश ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने एक ऐतिहासिक बड़ा कार्यक्रम किया है। समाजवादी पार्टी कोशिश है जितने भी दल है उनको जोड़ा जाए और सौभाग्य के चाचा का भी एक दल है। उस दल को भी साथ लेने का काम करेंगे। पूरा सम्मान होगा, उनका ज्यादा से ज्यादा सम्मान करने का काम हम समाजवादी लोग करेंगे, यह मेरा भरोसा है। अभी हम छोटे दलों से जिस प्रकार से गठबंधन कर रहे हैं। उसी तरह से उनको साथ लेकर गठबंधन करेंगे। एक सवाल पर कहा नेता जी (मुलायम सिंह यादव) का जन्मदिन तो बाद में आएगा हम तो आज ही बोल दे रहे चाचा का पूरा सम्मान किया जाएगा।
अखिलेश ने जिन्ना को लेकर मचे बवाल पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है। वह केवल इसी तलाश में रहते हैं कि मुद्दा मिल जाए। भाजपा वाले रोजगार, विकास पर बात नहीं करते। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 नवंबर को इटावा आने की संभावना पर कहा कि हमारा ही कोई इटावा में काम होगा, जिसका उद्घाटन करने आ रहे हैं, उनके पास अपना कोई काम नहीं है, उनसे पूछना इटावा के लिए आपने क्या विशेष काम किया है?
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.