शहर के पॉश इलाके में बड़ी वारदात, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
बठिंडा : शहर के पॉश इलाके माडल टाउन फेस-1 में वीरवार देर रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने एक एलआईजी फ्लैट में सेंध लगाकर घर से करीब 20 तोला सोना और 50 हज़ार रुपये की नकदी चुरा ली। चोरी की यह वारदात तब हुई जब परिवार के सदस्य घर में ही मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार, मकान मालिक सुनील कुमार गुप्ता की भांजी की हाल ही में शादी हुई थी। शादी के चलते घर में जेवरात रखे हुए थे, और रेनोवेशन के काम के कारण बड़ी मात्रा में नकदी भी मौजूद थी। रात करीब 12 बजे घर की लाइटें जलती देख सुनील की माता ने उठकर लाइटें बंद कीं, लेकिन करीब दो बजे फिर से लाइटें जली देखी गईं। परिवार को शक हुआ और जब कमरे चेक किए गए तो सामान बिखरा पड़ा था और एक पर्स गायब मिला, जिसमें 20 तोले सोने के गहने और 50 हजार रुपए नकद रखे थे।
परिवार ने तुरंत पीसीआर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और सुबह फॉरेंसिक टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट सैंपल भी लिए। सुनील गुप्ता ने बताया कि दोपहर के समय कबाड़ खरीदने वाले करीब आधा दर्जन युवक घर के बाहर आए थे, जिन्हें घर में घुसकर कबाड़ भी उठवाया गया था। उन्हें शक है कि चोरी में इन्हीं युवकों का हाथ हो सकता है।
थाना सिविल लाइन के एसएचओ हरजोत सिंह ने बताया कि माडल टाउन सहित आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही कबाड़ियों पर जताए गए शक की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज़ कर दी है। शहरवासियों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.