दुनिया की Top Universities में पंजाब व चंडीगढ़ के 5 संस्थान शामिल, पढ़ें…
दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में पंजाब व चंडीगढ़ के 5 संस्थानों को जगह मिली है। जानकारी के मुताबिक, पहली बार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग 2026 में भारत के 54 संस्थानों को जगह मिली, जोकि अब तक का सबसे बड़ी आंकड़ा है। इसमें पंजाब के 4 व चंडीगढ़ का एक संस्थान शामिल है। वहीं आईआईटी दिल्ली ने 123वां स्थान प्राप्त किया है। इसी के साथ 106 देशों की लगभग 1500 से ज्याद यूनिवर्सिटीज ने अपनी जगह बनाई है।
जानकारी के अनुसार लंदन स्थित उच्च शिक्षा विश्लेषण कंपनी क्यूएस द्वारा हर साल क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग के तहत यूनिवर्सिटीज का आकलन किया जाता है। इस बार भारत के 8 और संस्थानों के शामिल होने से संस्थानों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। बता दें कि, 2014 में भारत के 11 संस्थान रैकिं में थे। अमेरिका, इंग्लैंड, चीन के बाद भारत के सबसे ज्यादा शिक्षण संस्थान क्यूएस रैकिंग में शामिल है। बताया जा रहा है कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग में पंजाब व चंडीगढ़ की यूनिवर्सिटीज ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
ये यूनिवर्सिटी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग में शामिल
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली
- थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
- पंजाब यूनिवर्सिटी, चंजीगढ़
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.