भाजपा नेता ने MCD चेयरमैन चुनाव में 70 लाख की घूस ली, महिला पार्षद से बदसलूकी की: AAP का आरोप
दिल्ली नगर निगम (MCD) में एक बार फिर से सियासी घमासान तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि MCD में साउथ जोन के चेयरमैन पद के लिए 70 लाख रुपये की घूस दी गई और एक महिला पार्षद के साथ बदसलूकी (Misconduct) की गई. इस मामले में AAP ने BJP नेताओं से जवाब मांगा है और CBI व ED से जांच की मांग की है.
सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘जब से MCD पर BJP का कब्जा हुआ है, तब से दिल्लीवासियों को समझ आ गया है कि BJP इसकी बागडोर अपने हाथ में लेने के लिए इतनी बेचैन क्यों थी.’ उन्होंने बताया कि ‘BJP की एक महिला पार्षद ने साउथ जोन के चेयरमैन उमेद फोगाट पर गंभीर आरोप लगाए हैं.’ महिला पार्षद का कहना है कि ‘उमेद फोगाट ने उनके साथ भद्दी और आपत्तिजनक बातें कीं.’ इसके अलावा उन्होंने यह भी खुलासा किया कि साउथ जोन का चेयरमैन बनने के लिए उमेद फोगाट ने 70 लाख रुपये की घूस भी दी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.