मुस्लिम बॉयफ्रेंड संग बेडरूम में रोमांस कर रही थी 2 बच्चों की मां, तभी आ धमका पति, ऐसा मचा बवाल कि…
प्यार पर किसी का बस नहीं होता. ये तो कभी भी, कहीं भी और किसी से भी हो जाता है. चाहे आपकी शादी हो गई हो या नहीं. लेकिन कहते हैं न कि प्यार को चाहे जितना भी छिपाओ, इश्क और मुश्क कभी किसी से छिपते नहीं. कभी-कभी तो इसका अंजाम काफी खौफनाक भी हो जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार के पूर्णिया से. यहां मुस्लिम युवक को दो बच्चों की मां से इश्क फरमाना महंगा पड़ गया.
देर रात शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने उसे मिलने के लिए बुलाया. वो भी हंसी-खुशी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंच गया. दोनों बंद कमरे में रोमांस कर ही रहे थे कि गर्लफ्रेंड का पति वहां आ धमका. दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख उसका पारा चढ़ गया. तभी गांव के कुछ और लोग भी वहां आ धमके. सभी ने मिलकर मुस्लिम बॉयफ्रेंड की ऐसी धुनाई की, जिससे वो अधमरी हालत में पहुंच गया. पुलिस दो बार युवक को छुड़ाने पहुंची. लेकिन गांव वाले उनसे भी उलझ पड़े. फिर बाद में भारी पुलिस बल बुलाया गया और बामुश्किल युवक को गांव वालों के चंगुल से आजाद करवाया गया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.