विशाखापत्तनम में कल PM मोदी मनाएंगे इंटरनेशनल योगा डे, नेवी के जवानों के साथ करेंगे Yoga
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह आयोजन बंदरगाह शहर के आरके बीच से भोगपुरम तक फैले 26 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है, जिसे अब तक का सबसे बड़ा योग आयोजन माना जा रहा है. इस भव्य आयोजन में तीन लाख से अधिक लोगों के एक साथ योग करने की संभावना है, और इसका उद्देश्य कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स स्थापित करना है, जिनमें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल है.
कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे से 8:00 बजे तक चलेगा. इसे एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग (Yoga for One Earth, One Health) की थीम पर आयोजित किया जा रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.