Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सितंबर के बाद कर्नाटक में होगा बड़ा राजनीतिक बदलाव… सिद्धारमैया के मंत्री के बयान से अटकलें तेज दिल्ली पहुंचे MNM चीफ कमल हासन, कल लेंगे राज्यसभा सांसद की शपथ 19 साल बाद भी न्याय का इंतजार…मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने बाद छलका मृतकों के परिवार का दर्... पंडित का नाम ‘कासिम’, मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था; बस एक चूक से खुल गई पोल RSS और BJP के लिए अपनी सोच बदलनी होगी… मुसलमानों से फिरोज बख्त अहमद की अपील ‘स्कैनर सही काम कर रहा या…’, दुकानदार से मांगा मोबाइल, 1 रुपए ट्रांसफर करने के बाद उड़ाए 75 हजार विधानसभा में वीडियो गेम पर रमी खेलने वाले मंत्री क्या देंगे इस्तीफा? अटकलों के बीच अजित पवार ने कही ... जहां स्कूल का मर्जर किया वहीं खोलेंगे PDA की पाठशाला…यूपी सरकर पर भड़के अखिलेश 15 अगस्त को पटना मेट्रो की सौगात, जानें पहले चरण में क्या है इसका रूट? तिरुपति बालाजी मंदिर में दान में आए मोबाइल की ई-नीलामी, कैसे मिलेंगे?

ईरान से तीसरे विमान की लैंडिंग, अब तक 517 भारतीयों की हुई वापसी

2

इजराइल-ईरान के बीच पिछले कुछ समय से तनाव बढ़ गया है. दोनों एक दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन दाग रहे हैं. इसी बीच भारत अपने नागरिकों को सुरक्षित ईरान से वापस लेकर आ रहा है. भारत ने अपने नागरिकों को युद्धस्थल ईरान से वापस लाने के लिए ऑपरेशन सिंधु लॉन्च किया है. इस ऑपरेशन के तहत अब तक 517 भारतीय वापस आ चुके हैं. विदेश मंत्रालय की 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में 10 हजार 765 भारतीय रहते हैं.

ऑपरेशन सिंधु के तहत शनिवार 21 जून को ईरान से सुरक्षित भारतीयों की तीसरी फ्लाइट भारत पहुंची है. 117 भारतीय नागरिकों को अश्गाबात, तुर्कमेनिस्तान से देश वापस लाया गया है.

अब तक 517 भारतीयों की हुई वापसी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ईरान से भारतीयों को वापस लाए जाने की जानकारी देते हुए पोस्ट किया. उन्होंने कहा, अश्गाबात, तुर्कमेनिस्तान से लोगों को लेकर फ्लाइट 21 जून को 03:00 बजे नई दिल्ली में उतरी, जो ईरान से भारतीयों को घर लेकर आई. उन्होंने आगे कहा, ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक ईरान से 517 भारतीय नागरिक भारत लौट आए हैं.

इससे कुछ ही घंटे पहले, शुक्रवार (जून 20) की देर रात, एक और फ्लाइट, मशहद, ईरान से, 290 भारतीय छात्रों को भारत लेकर आई है.

“हम दहशत में थे”

ईरान से भारत लौटे जफर अब्बास नकवी ने बताया, जब हमले होने लगे तब हमने भारत सरकार से संपर्क किया. कार्रवाई इतनी तेजी से हुई कि हम शब्दों में अपना आभार व्यक्त नहीं कर सकते. प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारे लिए सारे इंतजाम किए.

ईरान से भारत लौटी जिया कुलसुम ने कहा, ईरान में हम बहुत परेशान हो गए थे, दहशत में थे. सरकार ने हमारा बहुत साथ दिया और सुरक्षित अपने वतन पहुंचा दिया.

छात्रों ने जताया पीएम का आभार

जानकारी के मुताबिक, ईरान में सबसे ज्यादा तादाद में भारत के जम्मू-कश्मीर के छात्र पढ़ते हैं. इन सभी को भारत वापस लाया गया. जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को उन्हें भारत वापस लाने के लिए शुक्रिया अदा किया और उनका आभार जताया.

एसोसिएशन ने लिखा, ईरान के मशहद से 290 छात्रों को लेकर महान एयर की फ्लाइट भारत आई, जिनमें से ज्यादातर छात्र जम्मू-कश्मीर से हैं, अभी नई दिल्ली में सुरक्षित उतरी है. समय पर इस मामले में हस्तक्षेप और समर्थन करने के लिए पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और सभी संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद.

110 छात्रों को लेकर आई पहली फ्लाइट

‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत ईरान से 110 छात्रों को लेकर पहली फ्लाइट गुरुवार (19 जून) तड़के दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी. छात्रों के पहले बैच को, सभी उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी से, ईरान से सड़क मार्ग से आर्मेनिया लाया गया और फिर फ्लाइट से वो दोहा पहुंचे और वहां से दिल्ली लाया गया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.