राजा रघुवंशी की तरह अब छत्तीसगढ़ का कपल भी गायब, 6 दिन से फोन बंद, दो महीने पहले हुई थी शादी
इंदौर का राजा रघुवंशी केस इस समय पूरे देश में चर्चा में है. पत्नी सोनम के साथ राजा रघुवंशी हनीमून पर निकले. फिर दोनों अचानक लापता हो गए. इसके बाद राजा की लाश मिली और पता चला कि पत्नी सोनम ने ही उनकी हत्या करवाई थी. इस बीच अब छत्तीसगढ़ का एक और कपल लापता हो गया है. दोनों घूमने के लिए निकले थे. फिर कहां गए, किसी को पता नहीं चला. 6 दिन बीत जाने के बाद भी दोनों की तलाश जारी है.
परिजनों ने दोनों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है. मामला खैरागढ़ जिले के छुईखदान क्षेत्र का है. यहां रहने वाले नरेंद्र वर्मा अपनी पत्नी ट्विंकल वर्मा के साथ 14 जून को रवाना हुए थे. नरेंद्र अपनी पत्नी ट्विंकल को मायके छोड़ने जा रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में ही दंपति का फोन ऑफ हो गया. 6 दिन से दंपति लापता है. दोनों ट्विंकल के मायके भी नहीं पहुंचे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.