डिजिटल पेमेंट की दुनिया में धमाका करने वाले हैं मस्क, कैसे काम करेगा सुपर ऐप?
दुनिया के सबसे चर्चित और अमीर बिजनेस आइकन एलन मस्क अब एक और बड़े मिशन पर हैं. उन्होंने सैटेलाइट इंटरनेट के जरिए Starlink को ग्लोबल लेवल पर एक नई ऊंचाई दी है. अब उनका अगला फोकस डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी की दुनिया में एंट्री करना है.
मस्क का X बनेगा सुपर ऐप?
एलन मस्क ने जब Twitter को खरीदा, तब से ही उन्होंने इसे केवल एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं रहने दिया. अब इसका नाम X है और जल्द ही ये एक ऐसा सुपर ऐप बनने जा रहा है, जिसमें आप सिर्फ पोस्ट शेयर नहीं करेंगे, बल्कि शॉपिंग से लेकर बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट और पेमेंट तक सब कुछ कर सकेंगे.
क्या है X की प्लानिंग?
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, X की CEO लिंडा याकारिनो ने बताया कि X आने वाले समय में, पिज्जा का पेमेंट करने से लेकर स्टॉक ट्रेडिंग, इन्वेस्टमेंट और डेली शॉपिंग तक सब कुछ कर सकेगा.
कंपनी का प्लान है कि X जल्द ही अपना डिजिटल वॉलेट (X Money) लॉन्च करे, जिससे लोग सामान खरीदने, पैसे भेजने और पेमेंट करने जैसे काम कर पाएंगे. इसके साथ ही कंपनी X डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी लाने की तैयारी में है.
मस्क का सपना: एक Super App
एलन मस्क का सपना एक ऐसा ऐप बनाना है जहां यूजर को अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग ऐप न चलाने पड़ें. चीन में जैसे WeChat एक मल्टी-यूज ऐप है जिसमें चैटिंग, पेमेंट, बुकिंग और शॉपिंग सब कुछ होता है. उसी तरह मस्क भी X को सुपर ऐप बनाने की राह पर चल रहे हैं.
WeChat जैसा एक्सपीरियंस
WeChat की तरह X भी एक ऐसा ऐप होगा, जो यूजर्स की मैसेजिंग, सोशल मीडिया, शॉपिंग और डिजिटल पेमेंट की जरूरतों को एक जगह पर पूरा करेगा. WhatsApp ने भी इस दिशा में शुरुआत की थी, लेकिन बहुत बड़ी सफलता नहीं मिली. अब मस्क चाहते हैं कि X उन सारी कमियों को पूरा करे और पूरी दुनिया में सुपर ऐप के तौर पर छा जाए.
अमेरिका से होगी शुरुआत, भारत की बारी कब?
X की ये डिजिटल पेमेंट सर्विस और X Money की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में होगी. इसके बाद बाकी देशों में इसे धीरे-धीरे शुरू किया जाएगा.
भारत के लिए फिलहाल कोई ऑफिशियल डिटेल्स सामने नहीं आई है, लेकिन भारत एक बड़ा डिजिटल मार्केट है, इसलिए मस्क इसे नजरअंदाज नहीं करेंगे. आने वाले समय में भारत में भी X ऐप से पेमेंट और इन्वेस्टमेंट जैसे फीचर्स मिलने की पूरी उम्मीद है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.