5 स्टार होटल के कमरे में कपल बना रहा था संबंध, खिड़की पर नहीं था पर्दा, राह चलते लोगों ने बना लिया वीडियो, फिर…
राजस्थान के जयपुर में एक कपल को फाइव स्टार होटल में संबंध बनाना महंगा पड़ गया. कपल जब होटल के कमरे में संबंध बना रहा था तो उनका ध्यान ही नहीं गया कि वहां खिड़की पर पर्दा ही नहीं लगा है. दोनों संबंध बनाने में मशगूल हो गए. लेकिन खिड़की पर पर्दा न होने के कारण कमरे के अंदर का पूरा नजारा सड़क से साफ दिख रहा था. राह चलते लोगों की नजर जब उस तरफ पड़ी तो कई गाड़ियों के ड्राइवर रुक गए. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई.
घटना सिविल लाइंस इलाके की है. यहां कपल फाइव स्टार होटल में ठहरा था. मंगलवार रात को साढ़े 10 बजे दोनों संबंध बना रहे थे, लेकिन उनके निजी पलों को सड़क से गुजर रहे लोगों ने भी देख लिया. यह होटल भारत जोड़ो सेतु पुलिया के पास स्थित है. किसी राहगीर ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस दौरान पुलिया पर ट्रैफिक जाम जैसी हालत हो गई. लोग मजाक में इस नजारे को “ओपन सिनेमाघर” कहने लगे. इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.