‘हमने लेडीज संगीत में सोनम पर गौर किया, वो…’, राजा रघुवंशी की मां ने बताई शादी से पहले की कहानी, बहू की भाभी का भी किया जिक्र
राजा रघुवंशी केस अभी भी देशभर में सुर्खियों पर है. पांचों आरोपियों की कोर्ट ने फिर से पुलिस रिमांड बढ़ा दी गई थी. कल यानी रविवार को आरोपी पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह की पुलिस रिमांड फिर से खत्म हो जाएगी. पुलिस अभी भी उनसे सच उगलवाने में जुटी हुई है. इस बीच राजा की मां ने TV9 भारतवर्ष से खास बातचीत. उन्होंने कई चौंकाने वाली बातें सोनम और उसके घर वालों को लेकर बताईं.
राजा की हत्या को पूरे 29 दिन हो चुके हैं. यानि एक महीना. पांचों आरोपियों ने अपना जुर्म तो कबूल कर लिया है. फिर भी पुलिस इस केस की गहराई से जांच कर रही है. ताकि हत्या का असली मोटिव सामने आ सके. इस बीच Tv9 भारतवर्ष की टीम राजा के घर पहुंची. वहां उनकी मां उमा रघुवंशी से बातचीत की. उमा रघुवंशी ने कहा- सोनम ही नहीं, उसका परिवार भी इसमें मिला है. हमने संगीत प्रोग्राम में ही सोनम पर गौर किया था. वो न ही राजा के साथ डांस करना चाहती थी. न ही कभी उसके साथ घूमने जाना चाहती थी. राजा इस बात की चर्चा मुझसे भी किया करता था. पर हमें लगा कि शायद शादी से पहले सोनम के घर वाले बेटी को इस तरह जाने नहीं देना चाहते हैं, इसलिए हमने हमेशा राजा को ही समझाया कि शादी के बाद सब सही हो जाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.