राजगढ़ में क्रेशर कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़ में शुक्रवार की रात को एक क्रेशर कारोबारी की मौत का मामला सामने आया है। क्रेशर कारोबारी की बॉडी पर हथियार से चोट के निशान भी मिले हैं, मृतक का नाम मकसूद था जो वार्ड क्रमांक 11 का रहने वाला है और गादिया क्षेत्र में क्रेशर चलाता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मकसूद अचानक क्रेशर प्लांट पर पहुंचा था और बेहोश होकर गिर गया।
इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने उसे देखा तो उसके शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे,तत्काल उसे नरसिंहगढ़ के शासकीय अस्पताल ले जाया गया यहां पर प्लांट में उपचार के बाद उसे रेफर किया जा रहा था इस दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए थे और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस ने जांच टीम गठित कर दी है, फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.